जिला मुजफ्फरनगर फोटोग्राफर एवम् प्रेस फोटोग्राफर द्वारा आज शाम 6 बजे महावीर चौक से गवर्मेंट मैदान मे पहलगाम अटैक मे मारे गए सैलानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए मोमबत्ती जलाकर महावीर चौक से गवर्नमेंट कॉलेज मैदान तक एक रैली निकाली गई और गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में 2 मिनट का मौन रखकर फोटोग्राफर और प्रेस फोटोग्राफरो द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और भारत सरकार से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की अपील की गई
जिसमें उपस्थित फोटोग्राफर पिंटू मलिक, संजय, नीरज, रशीद अहमद, श्रवण मोगा, जोली,रमेश गोस्वामी , जावेद खान, अनेजा, लवी, भूषण, राजू, नवनीत, सलमान, आसिफ, ललित, पिंटू, संजीव, अमित कुमार,पंकज, कमल, हिमांशु गुप्ता, मोनी, अशरफ, आदि फोटोग्राफर उपस्थित रहे