Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र ने 20वां स्थापना दिवस पर्यावरण संरक्षण एवं मानव स्वास्थ्य रक्षा के रूप में मनाया

    हरिद्वार 23 अप्रैल । जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र ने आज अपना 20वां स्थापना दिवस पर्यावरण संरक्षण एवं मानव स्वास्थ्य रक्षा के रूप में मनाते हुए दो दर्जन से अधिक बीमारियों को उपचारित करने वाला निर्गुंडी नामक औषधीय पादप परिसर में आरोपित किया तथा केंद्र के संस्थापक अध्यक्ष पं. नारायण दत्त तिवारी का भावपूर्ण करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। भावी पीढ़ी के भाग्योदय का सपना संजोये यह संस्था अपने स्थापना दिवस पर परिसर में प्रतिवर्ष एक उपयोगी पौधा लगती है और शैक्षिक, खेलकूद तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों के संवर्धन का संकल्प लेती है।
               वृक्षारोपण कर जवाहरलाल नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक तथा उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री पं. नारायण तिवारी का भावपूर्ण स्मरण करते हुए हरिद्वार शाखा के अध्यक्ष पं. पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि पं. नारायण दत्त तिवारी एक महापुरुष ही नहीं बल्कि विचारधारा थे जिन्होंने उत्तर प्रदेश में नोएडा तथा उत्तराखंड में सिडकुल की स्थापना कर नई उद्योग क्रांति का सूत्रपात किया जहां से विकास, रोजगार एवं उन्नति का इतिहास रचा जा रहा है । भगत सिंह चौक स्थित परिसर की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए संस्थाध्यक्ष पं. पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि तिवारी जी ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली के अतिरिक्त अन्य प्रदेशों में भी नेहरू युवा केंद्रों की स्थापना की लेकिन हरिद्वार परिसर अपने उद्देश्यों में सर्वाधिक सफलता प्राप्त कर रहा है, जहां स्थापित कंप्यूटर  साक्षरता केंद्र NIMTहरिद्वार भी अपना 18वां स्थापना दिवस मना रहा है। केंद्र की सफलता के लिए सभी साथियों ,सहयोगी एवं शिक्षक तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जुड़े अध्यापक एवं छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की प्रगति में सभी का सामान योगदान है । इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष ओ.पी. चौहान, उपाध्यक्ष एस.जायसवाल, कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह, अधिवक्ता अनुज कुमार ,हिमांशु द्विवेदी, जितेंद्र अरोडा, विभोर चौधरी ,कमलप्रीत कौर, शिवानी कौशिक, सोनम बिश्नोई तथा मोनिका राय सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

    Bottom Post Ad

    Image
    Trending News
      Image