Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    उत्तराखंड- गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने चार धाम यात्रा की तैयारी का लिया जाएजा

    Uttarakhand आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डे चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले फील्ड में हो रहे कामों का जायज़ा लेने निकले तो अधिकारियों का काफिला भी उनके साथ पसीना बहता नज़र आया। इस दौरान गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बड़ी बारीकी और एक एक पॉइंट्स पर विभागों की प्रोग्रेस रिपोर्ट पूछी और निर्देश भी दिए। इसी दौरान जांच पड़ताल के लिए जब कमिश्नर पांडे स्टेट हाइवे पर हो रहे सड़क डामरीकरण व पैच वर्क की गुणवत्ता देखने के लिए रुके तो एक अलग ही तस्वीर दिखाई दी , जहाँ कमिश्नर सड़क पर ही बैठ गए और क्वालिटी चेक करने के लिए सड़क के मैटेरियल को खुदवा कर देखा और लापरवाही और गुणवत्त्ता से समझौता न करने की सख्त हिदायत भी दी।

    आयुक्त ने स्टेट हाईवे-31 पर डामरीकरण चेक किया Uttarakhand

    Uttarakhand

    इसके पहले कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने चारधाम यात्रा, वनाग्नि, पेयजल, सड़क सुधारीकरण, सीएम हेल्प लाइन सहित अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। आयुक्त गढवाल ने चार धाम यात्रा के सफल संचालन के लिए मण्डल स्तर पर सभी विभागों को 25 अप्रैल तक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।आयुक्त गढ़वाल ने कहा कि चारधाम यात्रा के दृष्टिगत श्रीनगर एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, जहां ट्रैफिक व्यवस्था के साथ-साथ पार्किंग की समुचित व्यवस्था चुनौतीपूर्ण है। उन्होने  निर्देश दिये कि श्रीनगर क्षेत्रांतर्गत कुछ ऐसे धर्मशालाओं व रैन बसेरों को चिन्हित किया जाए, जहां बेसहारा यात्रियों को निशुल्क रुप में कुछ राहत मिल सके। उन्हांने यात्रा मार्ग के सभी वाटर प्वांइट को चालू रखने, सार्वजनिक शौचालयों को साथ-सुथरा रखने के निर्देश दिये हैं।


    ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की स्थिति की रिर्पाेट प्रस्तुत करें अधिकारी

    आयुक्त गढ़वाल ने उन्होने जिलाधिकारी गढ़वाल को निर्देश दिये कि जनपद क्षेत्रांतर्गत ग्रामीण मोटर मार्गाे की स्थिति को लेकर एक सर्वे कराकर रिर्पाेट प्रस्तुत करें। मोटर मार्गाें पर चल रहे डामरीकरण व गढ्ढामुक्त कार्याे की गुणवत्ता को लेकर उन्होने स्टेट हाईवे-31 पर पौड़ी-देवप्रयाग के बीच डामरीकरण व द्वारीधार गौशाला के पास पैच वर्क की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये गतिमान डामरीकरण का अवशेष कार्य भी जल्द पूर्ण किया जाए। वनाग्नि रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आयुक्त गढ़वाल ने कहा कि वनाग्नि को रोकने के लिए विभागीय समन्वय व जन-सहभागिता आवश्यक है। उन्होेंने इसके लिए जिला स्तर पर किये जा रहे प्रयासों को भी सराहा।


    ग्रीष्मकाल में प्रत्येक ग्रामीण को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए उन्होंने जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों को पम्पिंग की समयावधि को बढाने के साथ-साथ आवश्यकता पड़ने पर टैंकर के माध्यम जलापूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। आईजी गढ़वाल राजीव स्वरुप ने यात्रा शुरु होने से पूर्व सभी लाईन डिपार्टमेंट के साथ श्रीनगर में पार्किंग व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एक ड्राई रन करवाये जाने की बात कही। उन्होेंने कहा कि यात्रा सीजन में किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए श्रीनगर जैसे स्थान पर ठहरने, ट्रैफिक व पार्किंग व्यवस्था पर विशेष बल दिये जाने की आवश्यकता है।

    Tags

    Bottom Post Ad

    Image
    Trending News
      Image